श्रीमती सुकृति लिखि

अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, इस्पात मंत्रालय

श्रीमती सुकृति लिखि, उम्र 52 वर्ष, हमारी कंपनी की सरकार द्वारा नामित निदेशक हैं। वह वर्तमान में इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार का पद संभाल रही हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा (हरियाणा कैडर-1993) से संबद्ध हैं। 

प्रशासन में उनके विविध अनुभव में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार में वित्तीय सेवा विभाग में निदेशक के रूप में और बाद में वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में परामर्शदाता (आर्थिक) के रूप में सेवाएं शामिल हैं। थोड़े समय पूर्व वह भारी उद्योग विभाग, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव थीं।  हरियाणा राज्य सरकार में, अपने विभिन्न भूमिकाओं के रूप में उन्होंने हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक; हैफेड (हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड) में वित्त सचिव के रूप में सेवाएं दीं। 
उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए) से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर और लेडी श्री राम कॉलेज से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वह दिनांक 23 अप्रैल, 2021 से हमारी कंपनी के साथ सरकारी नामित निदेशक के रूप में जुड़ी हुई हैं।